एक दिन पहले आई बारात में बचे पटाखों से खेलते समय हादसा
बारात में बचे पटाखों से खेलते समय विस्फोट होने से तीन भाई-बहन झुलस गए। हादसा भिवाड़ी के टपूकड़ा में गोपाली चौक में हुआ। घायल बच्चों को टपूकड़ा अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया।
बच्चों की मां रश्मि देवी ने बताया-शनिवार को कस्बे में आई बारात में चलाए गए पटाखों में से कुछ बिना फूटे ही पड़े थे। रविवार सुबह बच्चे इन पटाखों से खेलने लगे। वे इनमें से बारूद निकाल रहे थे। इसी दौरान बारूद में आग लग गई और विस्फोट हो गया।
हरीश का चेहरा ज्यादा जला
मां रश्मि देवी ने बताया-हादसे में उसके तीन बेटे-बेटियां निधि (3), लता (5) और हरीश (4) गंभीर रूप से घायल हो गए। हरीश का पूरा चेहरा जल गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। निधि और लता भी गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के समय बच्चों के माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे। पड़ोसी के फोन करने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से तीनों को अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।
टपूकड़ा थाना अधिकारी राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी जुटाई जाएगी।