बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग किसी से छिपी नहीं हैं। ऐसे में जब भी अमिताभ बच्चन की हेल्थ पर बात आती है उनके फैंस चिंतित हो जाते हैं। ऐसे ही हाल ही में जब 82 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर जाने का जिक्र किया तो उनके फैंस घबराकर उनसे सवाल करने लगे।
बिग बी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बीती रात करीब 8 बजे एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा था, जाने का समय आ गया। इसके साथ उन्होंने कुछ और नहीं लिखा। न उन्होंने ये जिक्र किया कि उन्होंने किस कॉन्टैक्स्ट में पोस्ट की, न ही किसी फिल्म या लोकेशन को मेंशन किया।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट आते ही उनके चिंतित फैंस ने कई सवाल करने शुरू कर दिए। जहां एक तरफ कई फैंस पूछ रहे हैं कि वो कहां जाने की बात कर रहे हैं, वहीं एक फैन ने घबराते हुए लिखा, ऐसा मत बोला करिए भाई। दूसरे फैन ने लिखा, जाने क्या बात हुई जो अनायास बोल पड़े। कभी कभी इंसान को कुछ अजनबी सी सोच से आभास होता है और जुंबा कलम बोल पड़ते हैं। खैर कोई बात नहीं, हमारी आत्मशक्ति बहुत मजबूत है।
पोस्ट के बाद कुछ लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन शायद एक्टिंग करियर से संन्यास लेने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ इस पोस्ट को KBC 16 से जोड़कर देख रहे हैं, जो कुछ ही समय में खत्म होने वाला है।
इस पोस्ट के कुछ समय पहले भी बिग बी ने लिखा था, जिंदगी के किसी भी पड़ाव में दर्शक ही जिंदगी हैं।
बताते चलें कि बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर हॉटसीट पर पिछले सभी सीजन के विजेताओं को बुलाया गया है, जिसमें वो ये बता रहे हैं कि शो में आने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र 2ः देव और रामायण जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म कल्कि 2898AD में देखा गया है।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की जीवनी
Bollywood Actor Amitabh Bachchan Biography, Age, Height, Cast, Family(Wife,son,Daughter), Bio, Career, Awards, Interesting Facts in Hindi
हर सदी में बहुत से नायक होते पर महानायक एक ही होता है. हमारी सदी का महानायक श्रीमान अमिताभ बच्चन जी को कहा जाता है. अमिताभ बच्चन हमारी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं. उन्होंने अपने नायब हुनर से सभी का मन मोह लिया है, यहाँ तक कि आज का हर नया अभिनेता उनकी तरह बनना चाहता है. ये हर वर्ग, हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा की तरह है. इन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखे, बहुत परेशानियाँ देखी, पर कभी हार नहीं मानी कभी अपने बड़े हुए कदमो को पीछे नहीं लिया और उनके इसी जज्बे ने उन्हें इस सदी का महानायक बना दिया. तो आइये आज हम जानते हैं हमारी सदी के इस महानायक के जीवन के बारे में शुरुआत से.
हमारे महानायक अमिताभ बच्चन जी प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी(Amitabh Bachchan Father) के सुपुत्र हैं. इनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले में हुआ. इनकी माता का नाम श्रीमती तेज़ी बच्चन है. इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अभिताज़ है. अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था, पर उनके पिता के एक कवि मित्र सुमित्रानंदन पंत के कहने पर बाद में अमिताभ कर दिया गया. वैसे अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में काफी नामों से जाना जाता है जैसे कि अमित ,शनशाह ,बिग बी , ए बी सीनियर,मुन्ना और भी बहुत सारे नाम है.
अमित जी ने अपनी स्कूल की शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद के ज्ञान प्रमोधनी बॉयज स्कूल से की. आगे की उच्च स्कूल की शिक्षा उन्होंने नैनीताल में शेरवुड कॉलेज नामक स्कूल से की. अमिताभ पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और हमेशा से टॉपर रहे,और होते भी क्यों न, उन्हें यह गुण अपने पिता से जो मिला था. उनके पिता उनके समय के बहुत बड़े कवियों में गिने जाते थे और उनकी कई कविताएं आज भी लोगों की जुबान पर आ ही जाती है जैसे मधुशाला, जो बीत गयी सो बात गयी जैसी बहुत सी कवितायें बहुत प्रचलित रहीं. अमिताभ ने अपने कॉलेज की शिक्षा नई दिल्ली के किरोरी मल कॉलेज से की. वे विज्ञान में स्नातक हैं.
अमिताभ बच्चन जी का फ़िल्मी करियर | Amitabh Bachchan life History
अमिताभ के फ़िल्म जगत की शुरआत वैसे तो फ़िल्म भुवन सोम से हुई पर उसमें वो एक महज वॉइस नैरेटर थे. अभिनेता के तौर पर उनकी शुरुआत (Amitabh Bachchan First Movie)फ़िल्म सात हिंदुस्तानी से हुई. जब यह फ़िल्म बननी थी तब उनके छोटे भाई अभिताज़ ने उनकी कुछ अच्छी तस्वीरे निकाल कर अहमद अब्बास के पास भेज दिया, और उन्होंने अमिताभ को एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाने को कहा. जब उन्हें फ़िल्म दी गयी तब अब्बास को नहीं पता था कि अमित महान कवि हरिवंश जी के सुपुत्र हैं . उन्होंने उनसे साफ कह दिया कि वे उन्हें 5000 रु से एक भी ज्यादा रुपये नहीं दे पाएंगे.
जब बात कागजी हुई तब अब्बास को पता चला कि वे हरिवंश जी के बेटे हैं तो उन्होंने उनसे कहा कि वे बिना हरिवंश जी की इजाजत के उन्हें फ़िल्म नहीं दे पाएंगे. और हरिवंश जी की आज्ञा के बाद उन्हें आखिरकार वह फ़िल्म मिल ही गयी, पर यह फ़िल्म ज्यादा चली नहीं.
उसके बाद उन्होंने सुनील दत्त की फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक गूंगे का रोल किया. उसके बाद उन्हें काफी मॉडलिंग के आफर मिले पर उसमें उनकी कोई खास रुचि नहीं रही उन्हें कुछ अलग कर दिखाना था. फिर अब्बास ने उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी से मिलवाया और ऋषिकेश ने उन्हें अपनी फिल्म आनंद में काम करने का मौका दिया. इस फ़िल्म में अमिताभ ने उस समय के नायब अभिनेता राजेश खन्ना के समक्ष काम करके अपनी जगह बॉलीवुड में पक्की कर ली. उन्हें इस फ़िल्म के लिए दर्शको द्वारा काफी सराहा गया.
उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया था पर वे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चली नहीं. उन्हें इंडस्ट्री में अपशुकनी हीरो भी कहा जाने लगा. अमिताभ के बॉम्बे टू गोआ में दमदार अभिनय को देख निर्देशक प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने उन्हें फ़िल्म जंजीर में काम करने के लिए चुन लिया. फ़िल्म के शूट के दौरान ही प्राण ने प्रकाश से कहा था कि इंडस्ट्री को एक नायाब हीरा मिलने वाला है और इसी के साथ 1973 में अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म आयी, जिसका नाम था जंजीर.
इस फ़िल्म के हिट होने के बाद उन्हें बहुत नाम मिला और वो काफी फेमस हो गए. इसी फिल्म के बाद से उन्हें एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा. समय बितता गया और अमिताभ बहुत सी हीट फिल्में करते गये. उनका करियर पीक पर चल रहा था पर उनके जीवन मे फिर एक बहुत बड़ा धक्का तब लगा, जब फ़िल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. इस समय वे काफी गंभीर स्थिति में आ गए थे. ऐसा भी कहा सकते है कि उन्हें उनका दूसरा जीवन मिला था.
शूटिंग के दौरान चोट लग जाने की वजह से उनके सर से काफी खून बह गया था, पर उनके फैंस की दुआओं ने उन्हें बचा लिया. चोट के कारण दौबारा काम नहीं कर पाएंगे सोच कर उन्होंने अपना पैर राजनीति में भी रखा,पर वहां वे ज्यादा चल नहीं पाए और जल्द ही समझ गए कि उनके लिए तो फ़िल्म ही बेहतर है.
बॉलीवुड की दुनियां में उन्होंने वापिसी फ़िल्म शहनशाह से की. जब उनकी फिल्म शहंशाह आयी तब उनके फैंस के बीच एक खुशी की लहर छा गयी. फ़िल्म को काफी सराहा गया पर उनके डूबते करियर को फिर से एक बड़ा उफान फ़िल्म मोहब्बतें (2000) ने दिया. इस फ़िल्म में उनका किरदार काफी सराहनीय रहा, और इनका एक डायलोग “परंपरा ,प्रतिष्ठा, अनुशासन’ काफी प्रचलित रहा.
उसके बाद उन्होंने काफी फिल्में की. फिर इनका एक शो आया जिसका नाम था “कौन बनेगा करोड़पति”, इस शो ने अमिताभ घर-घर में फेमस कर दिया. इस शो की टीआरपी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज भी वे फिल्मों और शो में काम कर रहे हैं. हाल में ही अमिताभ जी कोरोना पोसिटिव पाए गए, पर उनके फैंस की दुआओं से अब वे स्वस्थ हैं.
जंजीर फ़िल्म में उनके अपोजिट जया भादुरी जी ने काम किया और उसी फिल्म के दौरान वे दोनों नजदीक आ गये. अमिताभ ने जया से वादा भी किया था कि अगर फ़िल्म हिट हुई,तो वे उन्हें विदेश घूमने ले जाएंगे, पर हरिवंश जी ने साफ कह दिया कि अगर विदेश जाना है तो शादी करके ही जाना पड़ेगा. तो इसी के चलते 3 जून 1973 में अमिताभ का विवाह जया बच्चन जी के साथ सम्पन्न हुआ. शादी के दूसरे ही दिन वे विदेश यात्रा के लिए चले गए. जया और अमिताभ बच्चन के 2 बच्चे हैं, अभिषेक बच्चन(Amitabh bachchan son) और स्वेता नंदा(Amitabh Bachchan Daughter).अभिषेक बच्चन भी एक अभिनेता है पर वे बॉलीवुड में आपकी कुछ ख़ास पहचान नहीं बना पाए. अमिताभ की पुत्री स्वेता नंदा एक जॉर्नलिस्ट और ऑथर हैं. अमिताभ जी ने अपने सुपुत्र अभिषेक का विवाह विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या राय से कराया. इन दोनों की एक पुत्री भी है आराध्या बच्चन जो काफी चर्चाओं में भी रहती हैं, पर अमिताभ को अपने निजी मामलों में मीडिया का दखल देना पसन्द नहीं है.
सात हिंदुस्तानी
- आनंद
- जंजीर
- अभिमान
- सौदागर
- चुपके चुपके
- दीवार
- शोले
- कभी कभी
- अमर अकबर एंथनी
- त्रिशूल
- डॉन
- मुकद्दर का सिकंदर
- मि. नटवरलाल
- लावारिस
- सिलसिला
- कालिया
- सत्ते पे सत्ता
- नमक हलाल
- शक्ति
- कुली
- शराबी
- मर्द
- शहंशाह
- अग्निपथ
- खुदा गवाह
- मोहब्बतें
- बागबान
- ब्लैक,
- वक्त
- सरकार
- चीनी कम
- भूतनाथ,
- पा
- सत्याग्रह
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला
- 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला
- भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा गया.
- फ़िल्म अभिनेत्री रेखा के साथ अफेयर का किस्सा सबसे चर्चित किस्सा रहा. जब भी कभी अमिताभ जी का नाम लिया जाता है रेखा को भी याद किया जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि अभिनेत्री रेखा ने अमिताभ से प्यार के कारण विवाह ही नहीं किया.
- एक बार एक ईरानी डांसर के कारण अमिताभ ने रेखा जी पर भी हाथ उठाया था.
- बोफोर्स घोटाले में भी अमिताभ जी का नाम सामने आया था, परंतु जाँच कमेटी के द्वारा उन्हें निर्दोष करार दिया गया.
- किसान के तौर पर नकली दस्तावेज प्रस्तुत करने के कारण भी वह विवादों में आए थे.
- जब वह अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे तब स्टारडस्ट पत्रिका ने उन पर 15 वर्ष के प्रतिबंध लगा दिया
था. - 1996 में उन्हें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को अनुचित तरीके से आयोजित करने के कारण कानूनी
कार्यवाई का सामना करना पड़ा था. - अमिताभ धूम्रपान शराब का सेवन नहीं करते. 1980 के बाद से उन्होंने धूम्रपान और शराब छोड़ दी.
- उनका असली उपनाम श्रीवास्तव था, पर उनके पिता ने श्रीवास्तव से बदल कर बच्चन कर लिया था.
- अमिताभ बचपन में वायु सेना में जाना चाहते थे.
- आल इंडिया रेडियो में उनकी आवाज़ को “बेहद मोटी” बोलकर नकार दिया गया था.
अमिताभ बच्चन के ऊपर काफी पुस्तकें भी छप चुकी हैं
- अमिताभ बच्चन: द लिजेंड (1999)
- टू बी ऑर
- नॉट टू बी: अमिताभ बच्चन (2004)
- एबी: द लिजेंड (ए फोटोग्राफर्स ट्रिब्यूट) (2006)
- अमिताभ बच्चन: एक जीवित किंवदंती( 2006 )
- अमिताभ: द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्टार (2006)
- लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड
- बच्चन एंड मी (2007) और बच्चनालिया (2009) जैसी पुस्तकें उनके ऊपर प्रकाशित हो चुकी हैं.
अमिताभ बच्चन जी के लोगों की मदद करना और उनके सहज स्वभाव ने उन्हें आज हम सबका चहेता बना दिया है. 77 वर्ष (2020 के अनुसार) की उम्र में भी कभी काम से पीछे नहीं हटते और उनकी यही लगन हमारे लिए प्रेरणा है.