जयपुर में शादी के 2 महीने बाद ही एक विवाहिता के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। परिवार को मकान के अंदर बंद कर लाखों रुपए के गहने-कैश लेकर विवाहिता फरार हो गई। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित पति ने विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल भगवान सहाय कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिसम्बर-2024 में उसकी शादी 23 वर्षीय रविता (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के बाद से वह गांव में ही रह रही थी। बीमार होने की बताने पर पति उसे शिवदासपुरा स्थित अपने घर ले आया। 11 फरवरी को सुबह कॉलोनी में स्थित क्लिनिक में डॉक्टर को दिखाकर दवाई दिलाई। इसके बाद घर पर छोड़कर अपनी जॉब पर चला गया।
दोपहर करीब 2-3 बजे के बीच अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 1 लाख रुपए रविता ने निकाल लिए। परिवार को मकान में बंद कर गेट की बाहर से कुंदी लगाकर फरार हो गई। घर आने पर रविता के नहीं होने के साथ ही अलमारी में रखे गहने-कैश गायब मिले। रिश्तेदार व परिचितों के साथ ही इधर-उधर काफी तलाशने के बाद भी रविता का पता नहीं चला। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित पति ने लापता हुई पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई।