नई दिल्ली: दुबई में पाकिस्तान पिटा, भारत ने 6 विकेट से मारी बाज़ी; विराट ने मैच विनिंग शतक से लूटी महफिल

सावधान इंडिया न्यूज़


नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह हाई वोल्टेज मैच होगा. इस मुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों के फैसले पर पर भी था परन्तु भारत ने अचानक बाजी पलटी और मेच अपने नाम कर दिया।
All India news……
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया:

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए विराट कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद महज़ 241 रन ही बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
All India news……
जीत से चार कदम दूर भारत:

भारत को जीत के लिए अब सिर्फ चार रन बनाने हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 238 रन हो गया है. विराट कोहली 95 रन पर हैं. साथ में अक्षर पटेल दो रन पर हैं.
All India news……
हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन:

223 रनों पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या छह गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा. अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 19 रन बनाने हैं.

भारत का तीसरा विकेट गिरा:

214 रनों पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर 67 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खुशदिल शाह ने पवेलियन भेजा. श्रेयस ने 5 चौके और एक छक्का लगाया.

भारत का स्कोर 209-2:

38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 209 रन हो गया है. विराट कोहली 96 गेंद में 84 रन पर पहुंच गए हैं. श्रेयस अय्यर 65 गेंद में 52 रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 33 रन बनाने हैं.

🔷🔶🔜ALL INDIA NEWS✍️

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *